गोद में बच्ची लिए पिता पर लाठियां बरसाने के मामले में बड़ा एक्शन, दारोगा सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में अकबरपुर थाना क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया जिसमें एक शख्स को पुलिस बर्बरता से पीट रही है। शख्स की गोद में उसका 3 साल का मासूम बच्चा भी है। वीडियो मे साफ सुनाई दे रहा है कि वह बार-बार पुलिस से गुहार लगा रहा है कि बच्चे को लग जाएगी लेकिन पुलिस दनादन लाठी भांज रही है। पिता को पिटता देख बच्चा भी चीख-चीखकर रो रहा है। वीडियो में पुलिस बच्चे को भी खींचती दिख रही है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद आला अधिकारी हरकत में आए और बर्बरता से लाठियां बरसाने वाले दारोगा को सस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है कि कल उसे इस मामले में लाइन हाजिर किया गया था। बता दें कि कानपुर देहात की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस मामले की जांच एएसपी कर रहे हैं। विडियो के वायरल होते ही लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगी। कई लोगों ने इसे यूपी पुलिस का बर्बर चेहरा बताया। विडियो में एक शख्स गोद में छोटी सी बच्ची को लिए नजर आ रहा है जिस पर एक दारोगा जमकर लाठियां बरसा रहा है। इस दौरान वो शख्स लगातार कह रहा है- ‘ साहब! मत मारो बच्ची को लग जाएगी…’ लेकिन वर्दी के रुआब में दारोगा को उसकी गुहार सुनाई नहीं दे रही। दारोगा दे दनादन बच्ची गोद में लिए बाप पर लाठियां बरसाता रहा।