अजय देवगन की फिल्म दृश्यम-2 की शूटिंग शुरू, सेट से सामने आई तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म दृश्यम 2 की शूटिंग गुरुवार से शुरू कर दी है। इसकी जानकारी खुद अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर दी है। इसी के साथ उन्होंने सेट से एक तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर को साझा करते हुए अजय देवगन ने लिखा-‘क्या एक बार फिर विजय अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट कर पाएगा? ‘दृश्यम 2′ की शूटिंग शुरू।’
इस तस्वीर में अजय देवगन के साथ फिल्म की लीड ऐक्ट्रेस श्रिया सरन भी नजर आ रही हैं। ऐक्टर ने इस पोस्ट में बॉलिवुड एक्ट्रेस तब्बू को भी टैग किया है। यानी एक बार फिर तबू ‘दृश्यम’ का हिस्सा बनने जा रही हैं। वहीं इस फिल्म में एक बार फिर से अभिनेत्री इशिता दत्त भी अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
Can Vijay protect his family again? #Drishyam2 shoot begins.#Tabu @shriya1109 @AbhishekPathakk @KumarMangat pic.twitter.com/FwX5v1fpil
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 17, 2022
दृश्यम 2 की शूटिंग फिलहाल मुंबई में चल रही है। इसके बाद इसके अगले शेड्यूल को गोवा में शूट किया जायेगा। इस फिल्म को भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्णा कुमार संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे। वहीं फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं।
गौरतलब है कि यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में थे और उनके किरदार का नाम विजय सावरकर था। इस फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स फिल्म के दूसरे भाग को बनाने पर काफी समय से विचार कर रहे थे।