फिल्म ‘धाकड़’ का ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त एक्शन करती दिखी कंगना

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की आगामी फिल्म धाकड़ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में एक्ट्रेस का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। ये फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है। इसमें कंगना रनौत एक एजेंट अग्नि का किरदार निभा रही हैं।
इससे पहले कंगना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह बोल्ड अवतार में नजर आईं। इन तस्वीरों में कंगना ने थाई हाई डीप नेक वन पीस ड्रेस पहनी हुई है और इसके साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप और पैरों में जूते पहने हुए हैं। इन तस्वीरों में कंगना खूबसूरत के साथ -साथ काफी बोल्ड भी नजर आ रही हैं।
आगामी फिल्म धाकड़ की बात करे तो इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में कंगना एक सीक्रेट एजेंट अग्नि के किरदार में होंगी। फिल्म में कंगना के अलावा अभिनेता अर्जुन रामपाल विलेन रुद्रवीर के किरदार में नजर आएंगे। अभिनेत्री दिव्या दत्ता भी फिल्म में रोहिणी नाम का किरदार निभाती नजर आयेंगी।फिल्म धाकड़ को सोहेल मकलई और दीपक मुकुट संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं ,जबकि फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है। यह फिल्म चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में 20 मई, 2022 को रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाना है।
वहीं इस फिल्म के अलावा कंगना फिल्म तेजस, इमरजेंसी और अलौकिक देसाई की फिल्म सीता में भी अभिनय करती नजर आएंगी।