जनवरी के अंत तक इन कर्मचारियों के खाते में आ सकती है एक बड़ी रकम, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। माना जा रहा है कि जनवरी के अंत तक केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिल सकता है। दरअसल, काफी समय से केंद्रीय कर्मचारी 18 महीनों का डीए एरियर मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार इस बकाया डीए को जनवरी के अंत तक रिलीज कर सकती है। अगर, यह रकम केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में वाकई आ जाती है तो इन कर्मचारियों को 2 लाख तक का डीए प्राप्त हो सकता है।
बता दें कि अगर लेवल 1 के कर्मचारियों के डीए का भुगतान होता है तो लगभग 11880 रुपये से लेकर 37554 रुपये के बीच पैसा बनेंगा। वहीं अगर हम लेवल 13 के कर्मचारियों की बात करें तो उनका बेसिक पे 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये के बीच आएगा। इसके साथ ही अगर लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान होगा।
खबरों के मुताबिक़ सातवें वेतन आयोग के तहत सरकार ने अभी हाल ही में तीन प्रतिशत डीए की बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ताा 31 फीसद कर दिया गया है। इसी महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन पर अभी कर्मचारियों को सैलरी दी जा रही है।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस महीने डीए एक बार फिर तीन प्रतिशत बढ़ना लगभग तय है। क्योंहकि AICPI इंडेक्स के नवंबर के आंकड़ों को देखें तो इंडेक्स 125.7 है, यानी महंगाई भत्ता में 2 फीसद का इजाफा तय है। वहीं ऐसा भी मानना है कि दिसंबर के आंकड़ें आने के बाद एक परसेंट की और बढ़ोतरी होगी। यानी कुछ बढ़ोतरी 3 फीसद की हो सकती है।
नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वा इंट कंसल्टेटिव मशीनरी के सचिव शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, सरकार अटके हुए डीए के पैसे का वन टाइम सेटलमेंट कर सकती है। कर्मचारियों का 18 महीने का डीए एरियर बकाया है।
ऐसे में सरकार नए साल में कर्मचारियों के खाते में यह पैसा ट्रांसफर कर सकती है। अगर ऐसा केंद्र सरकार करती है तो कर्मचारियों के खाते में लाखों रुपये तक का फायदा होगा। इस फैसले से 48 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।