ट्रांसपोर्ट नगर में हुआ बड़ा हादसा, जानलेवा साबित हो रहे राजधानी के गड्ढे (Pits)
बाइक से मायके लौट रही युवती की गड्ढे में गिरने के बाद, ट्रक से कुचले जाने पर हुई मौत।

लखनऊ। 13 सितम्बर
लखनऊ : ट्रांसपोर्ट नगर का हाईवे व्यस्त सड़कों में से एक है। रोज़ाना हज़ारों वाहन इस रास्ते से गुज़रते हैं लेकिन इन्ही सड़कों के गड्ढों (Pits) को नज़रअंदाज़ जानलेवा साबित हो गया। रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन के पास गड्ढे में बाइक सवार युवती शिवांगी बाइक से उच्छल गिर गईं, उन्हें सँभालने का मौका भी नहीं मिला कि रफ़्तार से आरहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पिपरसंड से शिवांगी अपने पति के साथ मायके (आशियाना) लौट रही थी।
इनसेट…..
वी.वी.आई.पी के आने पर बजरी से गढ्ढे भर दिए जाते है।
ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में अक्सर ही वी.वी.आई.पी का गमनागमन लगा रहता है। अमौसी हवाई अड्डे से भी शहर में आने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग किया जाता है। ऐसे में इन गढ्ढों को छिपाने के लिए बजरी या डस्ट डालकर गढ्ढे छिपा दिये जाते हैं।
यह भी पढ़ें – न करना होगा इंतजार, अक्टूबर से युवाओं को मिलेंगे Tablet

इनसेट…..
पूरी राजधानी में है गड्ढो की कतार, तो वही सड़कों का बुरा हाल –
- ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन की सड़क पर है और भी हानिकारक गढ्ढे।
- कृष्णा नगर की आरसीसी रोड पर चलना खतरे को बुलावा देने से काम नहीं।
- राजाजीपुरम की पूरी मीना बेकरी रोड ही ऊबड़-खाबड़ है।
- 1090 दफ्तर के सामने की सड़क में गड्ढा नहीं बल्कि गड्ढे में सड़क है। हालांकि इस क्षेत्र में आवाजाही काम होने के कारण यह इतना हानिकारक नहीं है।
- फैजुल्लागंज में बीच सड़क बने गड्ढे की वजह से वाहनों को गड्ढे की सीमारेखा से घूम कर जाना पड़ता है।
- आलमनगर की गलियों पर दो-पहिया वाहन चलना भी मुश्किल
इनसेट……
जिम्मेदार कौन?
हर क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने सुनवाई न होने की शिकायत की है। सड़कों के बुरे हाल के लिए इंजीनियर और ठेकेदारों से शिकायत करने पर उनकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं आता है या तो फिर बेढंग रूप से काम का निपटारा कर दिया जाता है जिससे सड़कों का हाल जल्द ही फिर से बदहाल हो जाता है। गौरतलब है कि प्रशासन ने गड्ढों (Pits) को भरवाने के लिए 15 सितम्बर से गड्ढा मुक्ति अभियान को शुरू करने का ऐलान किया है।
AUTHOR – SHRADHA TIWARI