75 वाँ स्वतंत्रता दिवस: साल भर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगा भारत
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। लालकिले पर पहली बार तीन हेलीकॉप्टरों से फूलों की बारिश हुई। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने देश की आज की स्थिति को सामने रखा और कहा “हमें संकल्प लेना होगा कि अब से जब हम आजादी के 75 वें साल में प्रवेश करें तो यह समय संकल्प को सिद्ध करने वाला बने।’’
आगे मोदी जी कहते हैं कि “21वीं सदी में भारत को नई ऊंचाई पर पहुंचने के लिए भारत के सामर्थ्य का सही इस्तेमाल पूरा इस्तेमाल जरूरी है। इसके लिए जो वर्ग पीछे है, जो क्षेत्र पीछे है हमें उनके लिए काम करना होगा। आज नॉर्थ ईस्ट के कनेक्टिविटी का नया इतिहास लिखा जा रहा है यह कनेक्टिविटी दिलों की भी है और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी है। बहुत जल्द नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों की राजधानियों को रेल सेवा से जोड़ने का काम पूरा होने वाला है।”
जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर से कहा कि “सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देना, यही लोकतंत्र की असली भावना है जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब ज़मीन पर दिख रहा है। जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है। कोरोना की वजह से कार्यक्रम में कम लोग मौजूद थे। समारोह स्थल पर तीनों सेना प्रमुख, ओलिंपिक विजेता, केंद्रीय मंत्री और नेता मौजूद थे। कोरोना के ही चलते सिर्फ NCC के बच्चे इसमें शामिल हुए हैं।
Author – Priyanshu Srivastava