लव जिहाद का शिकार बनी 16 वर्षीय किशोरी, हिंदू संगठन ने काटा थाने पर बवाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते दिन लव जिहाद का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि इस मामले में गैर समुदाय के युवक लव जिहाद के तहत 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले गया। मामला मेरठ परतापुर थाना क्षेत्र का है। इस मामले का खुलासा होने के बाद बीते दिन यानी शुक्रवार को देर रात हिंदू संगठन ने स्थानीय थाने पर जमकर बवाल काटा और जल्द से जल्द आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है।
खबरों के मुताबिक़ थाने पहुंचे हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि वो युवक जबरन नाबालिग किशोरी को ले गया है। शताब्दी नगर 4c की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को एक समुदाय विशेष का युवक बहका फुसला कर ले गया है।
लोगों ने कहा कि उन्होंने उस युवक के मोबाइल नंबर को ट्रूकॉलर पर सर्च किया। जहां युवक का नाम समुदाय विशेष का आ रहा है। इंस्पेक्टर परतापुर शैलेंद्र प्रताप ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी 2 टीम गठित कर दी।वहीं हिंदू संगठन का कहना है कि इस तरह किशोरी को ले जाना सोची समझी साजिश है। लव जेहाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने पुलिस से जल्द से जल्द नाबालिग किशोरी की बरामदगी की मांग की है।