भारत समाचार के दफ्तर और एडिटर ब्रिजेश मिश्रा के घर पर आयकर विभाग की रेड…

लखनऊ: ब्रिजेश मिश्रा,भारत समाचार के संस्थापक का जन्म इलाहाबाद में हुआ, जहाँ से उन्होंने अपने पत्रकारिता कैरियर की शुरुआत की। उनके 18 साल के कार्यकाल में उन्होंने काफी नामी अख़बार तथा न्यूज़ चैनल जैसे स्वंत्र भारत,अमर उजाला ,अमृत प्रभात, न्यूज़24 और ईटीवी जैसे संगठन के साथ काम किया। उन्होंने अपने शो ‘प्राइम डिबेट’ जोकि काफी लोकप्रिय शो है के जरिये लोगों के दिलों में जगह बनाकर खूब नाम कमाया।

भारत समाचार टाइम टुडे मीडिया नेटवर्क (Time Today Media Network Private Limited) के स्वामित्व वाला एक टीवी चैनल है। भारत समाचार को 2017 में एक स्थानीय हिंदी समाचार चैनल के रूप में लखनऊ,उत्तर प्रदेश में दोबारा प्रक्षेपण किया गया। 22 जुलाई को सुबह भारत समाचार के दफ्तर और एडिटर इन चीफ ब्रिजेश मिश्रा के घर आयकर विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची।भारत समाचार के मुताबिक, 22 जुलाई को सुबह से ही इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि संपादक और प्रोमोटर के अलावा भारत समाचार के लगभग सभी कर्मचारियों के घर पर भी छापेमारी की खबर है। वहीं दूसरी ओर मीडिया हाउस दैनिक भास्कर ग्रुप (Dainik Bhaskar) के कई ऑफिस पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है।
-अनुषी गुप्ता