जानकीपुरम को मिली नई सौगात, एक साल में तैयार होगा ट्रामा सेन्टर

लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जानकीपुरम विस्तार में लगभग 3 करोड रुपये की लागत से ट्रामा सेन्टर बनेगा।
भिठौली क्रॉसिंग के पास एलडीए से निःशुल्क मिली जमीन पर रविवार से ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। करीब साल भर के भीतर निर्माण कार्य पूरा कर बिल्डिंग स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दी जायेगी।
ट्रामा सेन्टर के निर्माण से इस क्षेत्र से जुड़े लगभग 5 लाख की आबादी लाभान्वित होगी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पहले जिस कार्यदायी संस्था को काम सौंपा गया था, उसने नींव तक नहीं खोदी। काम सालों तक रुका रहा। दूसरी कार्यदायी संस्था द्वारा इस ट्रामा सेन्टर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसने रविवार से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर के निर्माण की लागत करीब तीन करोड़ रुपये है। एक साल के अंदर कार्यदायी संस्था को निर्माण पूरा करके बिल्डिंग हैंडओवर करनी होगी।
गौरतलब है कि स्थानीय विधायक डा0 नीरज बोरा पिछले कई वर्शों से इस क्षेत्र से जुड़ी आबादी को समुचित चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने के लिए नए ट्रामा सेंटर सहित अस्पताल के निर्माण के लिए प्रयासरत रहे। डा0 बोरा ने ट्रॉमा सेंटर निर्माण के लिए शाशन-प्रशाशन से लेकर सरकार तक अपनी बात को रखा। स्थानीय निवासियों ने निर्मित हो रहे ट्रामा सेंटर के लिए विधायक डा0 नीरज बोरा के प्रयास के लिए आभार जताया।